Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बिहार में काेराेना संक्रमण दर 2 फीसदी से नीचे, 2087 नए केस; पटना में 271 कोरोना मरीज मिले

कोरोना संक्रमण के मामले में राहत की बात है। एक तरफ जहां रिकवरी दर बढ़कर 86% से अधिक हो गया है, वहीं दूसरी तरफ संक्रमण दर गिरकर 2% से नीचे आ ...

कोरोना संक्रमण के मामले में राहत की बात है। एक तरफ जहां रिकवरी दर बढ़कर 86% से अधिक हो गया है, वहीं दूसरी तरफ संक्रमण दर गिरकर 2% से नीचे आ गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में करीब 106481 कोरोना सैंपल की जांच हुई जिसमें 2087 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 132935 हो गई है। इस अवधि में 2629 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 115074 हो गई है। राज्य की रिकवरी दर बढ़कर 86.56% हो गई है। पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई।

पटना जिले में शनिवार को 271 कोरोना मरीज मिले। जिले में संक्रमितों की बढ़कर 20367 हो गई है। इनमें 17728 ठीक हाे चुके हैं। अभी 2559 एक्टिव केस हैं। शनिवार काे एनटीपीसी काॅलाेनी (शास्त्री नगर) में 20, दानापुर में 10, कंकड़बाग में 9, बिहटा में 7, पालीगंज में 7, फतुहा में 7, बोरिंग रोड में 6, नौबतपुर में 5, छज्जूबाग में 5, पटेलनगर में 5, राजाबाजार में 5 मरीज मिले हैं।

इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने की। पीएमसीएच में 645 सैंपल की जांच में 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीन डॉक्टर और 14 मरीज संक्रमित हुए हैं। हालांकि तीनाें डॉक्टर पीएमसीएच के नहीं हैं। आईजीआईएमएस में 1463 सैंपल की जांच में 67 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें संस्थान में भर्ती एक मरीज भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karenna infection rate below 2 percent in Bihar, 2087 new cases; 271 corona patients found in Patna


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hHHZmG
https://ift.tt/2EMIQnL

No comments