मौसम विभाग ने पटना, बेगूसराय, लखीसराय, पूर्णिया, बांका, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया सहित 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जि...
मौसम विभाग ने पटना, बेगूसराय, लखीसराय, पूर्णिया, बांका, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया सहित 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में 48 घंटों के अंदर आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है। जिससे बिजली गिरने या फिर आंधी-तूफान से बचा जा सके।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले निम्न हवा का दबाव का सिस्टम का मजबूत है। इसकी वजह से तेज बारिश होने की संभावना है। ये स्थित बिहार में 29 सितंबर तक रहने की संभावना है। इसके बाद मानसून की वापसी होगी। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश 20 जगहों पर 100 एमएम से 225 एमएम तक बारिश रिकार्ड किया गया। पटना में बुधवार की रात साढ़े आठ बजे से गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 35.8 एमए और गुरुवार को सुबह से देर शाम तक 9 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ct7Z3v
https://ift.tt/3j7GK16
No comments