Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पटना की हवा साफ, एक्यूआई लेवल 40; यही हालात रहे ताे जाड़े में वायु प्रदूषण से मिलेगी निजात

अनलॉक के बाद गुरुवार को राजधानी की हवा देश के 100 शहरों में सबसे अधिक स्वच्छ और साफ रही। पहली बार सामान्य दिनों में राजधानी का एयर क्वालिटी...

अनलॉक के बाद गुरुवार को राजधानी की हवा देश के 100 शहरों में सबसे अधिक स्वच्छ और साफ रही। पहली बार सामान्य दिनों में राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल औसत 40 पर पहुंचा है। विशेषज्ञों की मानें तो एक्यूआई लेवल ऐसा ही रहा तो उम्मीद है इसबार नवंबर, दिसंबर और जनवरी में लोगों को वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी।

लोग जब घर से निकलेंगे तो आंखों में जलन महसूस नहीं होगी। 2019 के नवंबर में करीब 6 दिन और दिसंबर में करीब 7 दिन एक्यूआई स्तर 401 से अधिक रहा था। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानक के मुताबिक, 401-500 के बीच एक्यूआई स्तर रहने पर हालात गंभीर हो जाते हैं। बुधवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स स्तर 108 था।

सप्ताह में एक दिन नो व्हीकल डे हो

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से वायु प्रदूषण कम हुआ है। लेकिन, ऐसा लॉक टर्म के लिए रहेगा यह कहना मुश्किल है। आने वाले एक-दो माह में अगर अच्छी बारिश हुई तो उम्मीद है कि इसबार जाड़े के दिनों में एक्यूआई स्तर में कमी आएगी। सुझाव है कि सप्ताह में एक दिन नो व्हीकल डे कर देना चाहिए। वह दिन रविवार अच्छा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Patna air clear, AQI level 40; This situation will be free from air pollution in winter


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RTx3r3
https://ift.tt/2Eubyd4

No comments