विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन लिए साेमवार 28 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की अंत...
विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन लिए साेमवार 28 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक है। नामांकन प्रक्रिया की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों, सभी सहयोगी पदाधिकारियों तथा कर्मियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिला के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 6 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित है। सभी विधान परिषद सीटों पर 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे। इन सभी सीटों की मतगणना 12 नवम्बर को होगी। वहीं 14 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
प्रत्याशी अपना नामांकन तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय के सभागार में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे दाखिल कर सकते हैं। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जमानत की राशि दस हजार जबकि अनुसूचित जाति/ जनजाति अभ्यर्थियों के लिए जमानत की राशि पांच हजार होगी। चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त होंगे।
मतदान केंद्र: शिक्षक निर्वाचन में सीतामढ़ी में 17, शिवहर में 07, मुजफ्फरपुर में 19, और वैशाली में 16 कुल 58 वही स्नातक निर्वाचन में सीतामढ़ी में 22 शिवहर में 06, मुजफ्फरपुर में 41 और वैशाली में 20 कुल 89 मतदान केंद्र होंगे।
सहायक मतदान केंद्र: स्नातक निर्वाचन के लिए सीतामढ़ी में 13, मुजफ्फरपुर में 18 और वैशाली में 07 कुल 38 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है।
बूथ संख्या: शिक्षक निर्वाचन में बूथ संख्या 01 से लेकर 17, 18-23 शिवहर में, 24-42 मुजफ्फरपुर में और 43 से 58 वैशाली में बनाये गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30cMPBM
https://ift.tt/2HFwtLL
No comments