वेटनरी काॅलेज के पास एक मंदिर के बरामदे में ड्रग्स व स्मैक की डीलिंग कर रहे छह शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने...
वेटनरी काॅलेज के पास एक मंदिर के बरामदे में ड्रग्स व स्मैक की डीलिंग कर रहे छह शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने उफरापुर के राकेश कुमार, खाजपुरा के सिद्धार्थ गुरुंग, मोहिनी गली के सुमित गुरुंग, आशियाना मोड़ के चंद्रवीर कुमार, महुआबाग के शुभाशीष और रुपसपुर के सिद्धांत परिहार को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से 20 हजार रुपए का स्मैक मिला। पुलिस शातिरों से पूछताछ कर रही है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने मंदिर के पास छापेमारी की। थानेदार अरुण कुमार ने कहा कि शातिरों की निशानदेही पर छापेमारी चल रही है। सभी शातिर अव्वल दर्जे के अय्याश हैं। वे मौज-मस्ती के लिए ड्रग्स का धंधा करते हैं। महंगे कपड़े, ब्रांडेड जूते और महंगे फोन रखते हैं और एयरपोर्ट व आसपास के इलाकों में किराए के फ्लैट में रहते हैं।
इधर पुलिस को जानकारी मिली है कि गिरफ्त में आए शातिर भाभीजी गैंग के ही सदस्य हैं और उसी के लिए काम करते हैं। कुछ महीने पहले जक्कनपुर पुलिस ने लाखों रुपए के ड्रग्स के साथ भाभीजी को गिरफ्तार किया था। पुलिस इस तरफ भी अब अनुसंधान कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mVwk6I
https://ift.tt/3mVwY48
No comments