Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पुलिस से पक्के पॉलिटीशियन बन गए पाण्डेय जी चुनाव पर बोले-जैसा पार्टी कहेगी वैसा होगा

जिसकी उम्मीद थी, वही हुआ। डीजीपी पद से वीआरएस लिए गुप्तेश्वर पांडेय रविवार को जदयू में शामिल हो गए। उन्हें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश ...

जिसकी उम्मीद थी, वही हुआ। डीजीपी पद से वीआरएस लिए गुप्तेश्वर पांडेय रविवार को जदयू में शामिल हो गए। उन्हें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सदस्यता दिलाई। बाद में जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.अशोक चौधरी ने स्वागत किया।

इस मौके पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा अब पार्टी पर निर्भर है कि वह किस तरह की सेवा लेगी, क्या जिम्मा देगी? चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले-’यह मेरा फैसला नहीं होगा। पार्टी तय करेगी।’ हालांकि शाहपुर (बक्सर) से चुनाव लड़ने की चर्चा है। ललन सिंह ने गुप्तेश्वर पांडेय की तारीफ की।

कहा- इनके सेवा काल की सबसे बड़ी खासियत रही जहां सांप्रदायिक तनाव जैसी बातें हुईं, इन्होंने वहां सौहार्द्र कायम किया। ये टैक्ट फुल व सक्षम अधिकारी रहे। इनके जैसों की पार्टी को जरूरत है। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा मैं जदयू का अनुशासित सिपाही हूं। आगे पार्टी का जैसा आदेश होगा, मैं करूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खासी तारीफ की।

अभी इनका बायोडाटा कहां लिया गया है : ललन

पूर्व डीजीपी के चुनाव लड़ने के सवाल पर ललन सिंह ने मुस्कुराते हुए हस्तक्षेप किया-’चुनाव लड़ने के लिए तो बायोडाटा लिया जाता है न! अभी हमलोग इनसे बायोडाटा कहां लिए हैं? ... चुनाव का अभी सवाल नहीं है।’ एक मीडियाकर्मी ने सवालिया लहजे में कहा-’पांडेय जी को बायोडाटा देने की जरूरत है?’

प्रदेश जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष बने अशोक चौधरी

भवन निर्माण मंत्री डॉ.अशोक चौधरी को प्रदेश जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का स्वास्थ्य ऐसा नहीं है कि वे चुनावी दौर में बहुत सक्रिय होंगे। उनकी तरफ से रविवार को संदेश जारी हुआ-’राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सहमति से डॉ.अशोक चौधरी मेरी अनुपस्थिति में बतौर कार्यकारी अध्यक्ष पार्टी का कामकाज संभालेंगे।’

डॉ.चौधरी ने कहा उनको बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है। निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार, आरसीपी सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह का आभार व्यक्त किया। डॉ.चौधरी, बरबीघा से दो बार विधायक रहे। राजद-कांग्रेस के शासन में प्रदेश के गृह राज्य मंत्री भी रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस मौके पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा अब पार्टी पर निर्भर है कि वह किस तरह की सेवा लेगी, क्या जिम्मा देगी?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cCXZEW
https://ift.tt/3kTB23b

No comments