असांव थाना क्षेत्र के शिवरी गांव में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग में एक महिला गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई। उसे इलाज के लिए ...
असांव थाना क्षेत्र के शिवरी गांव में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग में एक महिला गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई। उसे इलाज के लिए में ग्रामीणों के सहयोग से परिवार के लोगों ने गोरखपुर में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत महिला की पहचान असांव थाना क्षेत्र के शिवरी निवासी वीरबहादुर गुप्ता की पत्नी 32 वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। महिला की मौत के बाद से पूरे गांव में मातम है।
बताया जाता है कि सोमवार की संध्या किरण देवी अपने घर में भोजन बना रही थी। इसी दौरान गैस लिक होने लगा और अचानक आग पूरे कमरे में फैल गई। आग की चपेट में आने से वह पूरी तरह झुलस गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और मिलजुलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने महिला को पहले इलाज के लिए आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर में इलाज के दौरान देर रात्रि उसकी मौत हो गई। स्वजन उसके शव को गांव लाए। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। बताया जाता है कि मृतका के पति दूसरे शहर में रहकर काम करता है और उसे कोई संतान नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S7nncB
https://ift.tt/36eY40n
No comments