स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को एनएमसीएच का जायजा लिया। कहा-सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लगाई गई आरटीपीसीआर मशीन से कोर...
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को एनएमसीएच का जायजा लिया। कहा-सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लगाई गई आरटीपीसीआर मशीन से कोरोना जांच होगी। इससे राेज 500 सैंपल की जांच हो सकेगी। प्रधान सचिव ने जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्हाेंने लैब को अपग्रेड करने के लिए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड डॉ. संजय कुमार व बीएमएसआईसीएल के अधिकारी से बात की।
उधर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने अस्पताल में नॉन कोविड के लिए ओपीडी चालू करने और पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की। इस पर प्रधान सचिव ने कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EBxinC
https://ift.tt/3415p0Z
No comments