Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कायस्थों को उचित सम्मान दें सभी राजनीतिक दल - मल्लिक

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता व पार्टी के सचिव सुमन कुमार मल्लिक ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी घटक दलों के साथ ही महागठबंधन और...




पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता व पार्टी के सचिव सुमन कुमार मल्लिक ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी घटक दलों के साथ ही महागठबंधन और तीसरा मोर्चा के शिर्ष नेतृत्व से दस प्रतिशत कायस्थ नेताओं को टिकट देने की मांग किया हैं। श्री मल्लिक ने कहा की कायस्थ जाति कलमजीवी समुदाय के होते हैं, ऐसे में उनका समर्थन एनडीए को ही जाता हैं। उन्होंने कहा की परंतु पिछले 15 वर्षों से राज्य में कोई कायस्थ नेता मंत्रिमंडल में नहीं होने के कारण, कायस्थ मतदाताओं में काफ़ी रोष हैं। श्री मल्लिक ने कहा की आजादी की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक में कायस्थ समाज के नायकों ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा की जदयू- भाजपा को छोड़ सभी राजनीतिक दलों की अनदेखी के कारण इस समुदाय के प्रतिनिधित्व में निरंतर गिरावट आई हैं। 

श्री मल्लिक ने कहा की आज समय के साथ- साथ कायस्थों की राजनीतिक पहचान सिमटती जा रही है, वहीं दूसरी जातियों की संख्या कम होने के बावजूद उन्हें अपेक्षाकृत ज्यादा नुमाइंदगी मिलती है। श्री मल्लिक ने वर्तमान राजनीति में कायस्थ समुदाय के सीमिट जाने का मुख्य कारण अपने ही कायस्थ समाज के नेताओं को बतलाया और कहा की वे आपस में एक-दूसरे को काटने एवं सिर्फ अपने हित की राजनीति करने को ही सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा की ऐसे में इस समुदाय के लोगों को एनडीए गठबंधन के साथ ही अन्य गठबंधनों से भी चुनाव में कायस्थ जाति को उचित सम्मान देने की अपेक्षा हैं क्योंकि कायस्थ वोट चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाती है।





No comments