Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जंक्शन पर जवान समेत दो गिरफ्तार, शराब बरामद; पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा

जंक्शन पर विशेष जांच अभियान के दौरान जीआरपी ने 8 बोतल शराब के साथ सेना के जवान समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अवध अस...

जंक्शन पर विशेष जांच अभियान के दौरान जीआरपी ने 8 बोतल शराब के साथ सेना के जवान समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अवध असम एक्सप्रेस में उत्तर प्रदेश के रहने वाले सेना के जवान विनीत कुमार और दरभंगा के रहने वाले सुधीर कुमार मुखिया को गिरफ्तार किया गया है। थानेदार नंद किशोर सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा।

इधर, बखरी से शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार : अहियापुर पुलिस ने बखरी में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब जब्त की है। वहीं, पुलिस ने तीन तस्कराें को भी गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर स्थानीय बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया, गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर छापेमारी की जा रही है।

मनियारी में 56 पेटी विदेशी शराब जब्त

उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की देर रात मनियारी थाने के मुराैल गांव और शनिवार की सुबह साढ़े 11 बजे मीनापुर के मलहटाेली में देसी शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी की। उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि मुराैल गांव से उत्पाद टीम ने 56 पेटी विदेशी शराब जब्त की। दाे शराब तस्कर चिह्नित किए गए।

हालांकि, दाेनाें छापेमारी दल के पहुंचते ही फरार हाे गए। दाेनाें के विरुद्ध अभियाेग दर्ज किया गया है। इधर, मीनापुर में देशी चुलाई शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी की गई। जिसमें 5 गैलन स्प्रिट, छह बाेरा में भरा 600 खाली बाेतल, 100 पीस ढक्कन जब्त हुआ। नकली शराब के इसी अड्डे से पश्चिम बंगाल नंबर की हाेंडा सिटी कार जब्त की गई है। कार मालिक का सुराग लगाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two arrested, including jawan, recovered liquor at junction; Both will be sent to jail after interrogation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S1zxUj
https://ift.tt/3i59pT7

No comments