बिहार विस चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे 1064 उम्मीदवारों में से 375 यानी 35% करोड़पति हैं। बिहार इलेक्शन वाच और एडीआर ...
बिहार विस चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे 1064 उम्मीदवारों में से 375 यानी 35% करोड़पति हैं। बिहार इलेक्शन वाच और एडीआर ने चुनाव लड़ने वाले 1066 में से 1064 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है।
विश्लेषण पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक आरजेडी के 41 में से 39 (95%), जदयू के 35 में से 31 (89%), बीजेपी के 29 में से 24 (83%), लोजपा के 41 में से 30 (73%), कांग्रेस के 21 में से 14 (67%), और बसपा के 26 में से 12 (46%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिनकी घोषित संपत्ति 1 करोड़ से अधिक है।
वहीं जदयू के 35 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.12 करोड़, राजद के 41 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.98 करोड़, कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.03 करोड़, लोजपा के 40 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.62 करोड़, बीजेपी के 29 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.10 करोड़ और बीएसपी के 26 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.36 करोड़ है। उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 1.99 करोड़ रुपए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31rcxDe
https://ift.tt/37prhGt
No comments