विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कुमारखंड, श्रीनगर थाना, बेलारी और भतनी ओपी पुलिस के द्वरा चिह...
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कुमारखंड, श्रीनगर थाना, बेलारी और भतनी ओपी पुलिस के द्वरा चिह्नित किए गए 2361 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की गई है। वहीं 15 लोगों पर सीसीए लगाया गया है। कुमारखंड थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि विस चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के चिह्नित 1200 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। जबकि सिंहपुर गढ़िया पंचायत के गढ़िया गांव निवासी नंदन कुमार, टिकुलिया वार्ड-आठ निवासी मुकेश सरदार, बिशनपुर बाजार वार्ड-सात निवासी सदानंद सरदार, खुर्दा टपड़ा टोला निवासी दिनेश साह, कुमारखंड निवासी सोनू कुमार, गढ़िया गांव निवासी जांगो मंडल और केवटगमा गांव के निवासी सूरज ऋषिदेव पर सीसीए लगाया गया है। सीसीए की कार्रवाई के जद में आए उक्त सभी सात लोगों को नोटिस का तामिला करा दिया गया है।
श्रीनगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के संदिग्ध 675 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है। जबकि चार लोगों पर सीसीए लगाया गया है। बेलारी ओपी प्रभारी त्रिलोकनाथ शर्मा ने बताया कि 220 व्यक्तियों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है। वहीं भतनी ओपी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि 266 व्यक्तियों पर 107 की कार्रवाई की गई है। जबकि चार व्यक्तियों पर सीसीए लगाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ogNtbO
https://ift.tt/3kmuM41
No comments