ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव और उप-चुनावों की तारीखें पास आती जा रही हैं राजनीतिक हमले एक दूसरे पर और तेज होते जा रहे हैं। एआईएमआईएम चीफ असद...
ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव और उप-चुनावों की तारीखें पास आती जा रही हैं राजनीतिक हमले एक दूसरे पर और तेज होते जा रहे हैं। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जवाबी पलटवार करते हुए उन्हें चुनौती दी डाली।
ओवैसी ने कहा कि वे योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हैं कि 24 घंटे के अंदर अगर सच्चे योगी हैं तो वे एआईएमआईएम चीफ के बारे में इस बात को साबित करें कि वह पाकिस्तान का समर्थक हैं। ओवैसी ने आगे कहा- क्या वह ये नहीं जानते हैं कि मैं पाकिस्तान गया और वहां पर भारतीय लोकतंत्र के बारे में बात की?
उन्होंने कहा कि योगी में ये हिम्मत नहीं है कि हाथरस में पीड़िता को परिवार के सामने अंतिम संस्कार कराते। उन्होंने कहा कि योगी को हिम्मत नहीं है कि वे हाथरस जाएं। ओवैसी ने आगे कहा कि चुनाव बिहार का हो रहा है और ये पाकिस्तान का नाम ले रहे हैं क्योंकि बौखलाहट का शिकार हो चुके हैं।
No comments