बिहार चुनाव में आयोजित हो रही आम सभा में अब पहले जैसी स्थिति दिखने लगी है । लोगों की उमड़ रही भीड़ में कही से कोरोना का कोई खौफ नही दिखाई द...
बिहार चुनाव में आयोजित हो रही आम सभा में अब पहले जैसी स्थिति दिखने लगी है । लोगों की उमड़ रही भीड़ में कही से कोरोना का कोई खौफ नही दिखाई दिया। मढ़ौरा में विधानसभा को लेकर आयोजित हुई राजद की पहली आम सभा टेहटी डिग्री कॉलेज में आयोजित हुई। महागठबंधन के प्रत्याशी जितेंद्र राय के पक्ष में भोजपुरी सीने स्टार खेसारी लाल यादव पहुंचे। खेसारी को देखने के लिये लोगों का भीड़ टेहटी कॉलेज
ग्राउंड में उमड़ पड़ा । खेसारी लाल यादव ने कहा कि इस बार मढ़ौरा की जनता विधायक के लिये नही बल्कि जितेंद्र कुमार राय को मंत्री बनाने के लिये वोट करना है । लोगों से अपील करते हुये कहा कि मढ़ौरा से जितेंद्र राय को जितना है तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। बिहारियों को जो सम्मान हमारे अभिभावक लालु प्रसाद यादव ने दिया वो सम्मान किसी नेता ने नही दिया। आज उन्हीं की देन है कि समाज के सबसे
निचले पायदान के लोग सर उठाकर जी रहे है। मंच पर पहुंचे खेसारी लाल यादव ने जुटे लोगों के लिये गाना गाया । गाना का बोल सुनते ही लोगों ने भी जमकर हल्ला मचाया। इस दौरान खेसारी लाल ने कहा कि राजद एक परिवार है जिसके अभिभावक लालू चाचा है आप अगर हमसे प्यार करते है तो राजद के सभी कार्यकर्ता तैयार होकर जितेंद्र राय को जीताए।सिटी रिपोर्टर | मढ़ौरा
बिहार चुनाव में आयोजित हो रही आम सभा में अब पहले जैसी स्थिति दिखने लगी है । लोगों की उमड़ रही भीड़ में कही से कोरोना का कोई खौफ नही दिखाई दिया। मढ़ौरा में विधानसभा को लेकर आयोजित हुई राजद की पहली आम सभा टेहटी डिग्री कॉलेज में आयोजित हुई। महागठबंधन के प्रत्याशी जितेंद्र राय के पक्ष में भोजपुरी सीने स्टार खेसारी लाल यादव पहुंचे। खेसारी को देखने के लिये लोगों का भीड़ टेहटी कॉलेज ग्राउंड में उमड़ पड़ा । खेसारी लाल यादव ने कहा कि इस बार मढ़ौरा की जनता विधायक के लिये नही बल्कि जितेंद्र कुमार राय को मंत्री बनाने के लिये वोट करना है । लोगों से अपील करते हुये कहा कि मढ़ौरा से
जितेंद्र राय को जितना है तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। बिहारियों को जो सम्मान हमारे अभिभावक लालु प्रसाद यादव ने दिया वो सम्मान किसी नेता ने नही दिया। आज उन्हीं की देन है कि समाज के सबसे निचले पायदान के लोग सर उठाकर जी रहे है। मंच पर पहुंचे खेसारी लाल यादव ने जुटे लोगों के लिये गाना गाया । गाना का बोल सुनते ही लोगों ने भी जमकर हल्ला मचाया। इस दौरान खेसारी लाल ने कहा कि राजद एक परिवार है जिसके अभिभावक लालू चाचा है आप अगर हमसे प्यार करते है तो राजद के सभी कार्यकर्ता तैयार होकर जितेंद्र राय को जीताए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34b0wnb
https://ift.tt/3lTPtVi
No comments