पहले चरण के पांच विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले 26 आदर्श मतदान केंद्रों की कमान महिला मतदानकर्मी संभालेंगी। इन्हें सशक्त मतदान केंद्र कहा ज...

पहले चरण के पांच विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले 26 आदर्श मतदान केंद्रों की कमान महिला मतदानकर्मी संभालेंगी। इन्हें सशक्त मतदान केंद्र कहा जाएगा। इनकी मॉनिटरिंग के लिए विधानसभावार वरीय और प्रभारी अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम कुमार रवि ने कहा कि मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 10-10, वहीं मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम में 2-2 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इन बूथों को स्वीप कोषांग को आकर्षक बनाने का निर्देश दिया गया है। सभी बीडीओ को मतदाताओं को पंक्तिबद्ध करने, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, आंगनबाड़ी सेविका, टोला सेवक की प्रतिनियुक्ति करने, पीडब्ल्यूडी, वृद्ध और महिलाओं के लिए अलग पंक्ति की व्यवस्था करना, बैठने के लिए बेंच-कुर्सी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
मतदान के दिन वाहनों के परिचालन पर रोक
मतदान के दिन सुबह 7 से शाम 6 तक सभी प्रकार के वाहनों (दोपहिया सहित) के परिचालन पर रोक रहेगी। निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, मतदान दल के उपयोग वाले वाहन, एंबुलेंस, बिजली, दूध वैन, पानी टैंकर आदि चलेंगे। मतदाता स्वयं और परिवार के सदस्यों के लिए मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि के बाहर तक जाने के लिए अपने वाहन का उपयोग कर सकेंगे। बीमार व्यक्तियों को ले जाने वाले वाहन चलेंगे। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि से रिक्शा व अन्य वाहन चलेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन जैसे बस आदि चलेंगे।
सामान्य प्रेक्षक ने दीघा-बांकीपुर के कंट्रोल रूम का लिया जायजा
दीघा और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एमआई पटेल ने बुधवार को एएन कॉलेज में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम के रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा आदि की जानकारी ली। वहीं, 25 मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इनमें पटना वीमेंस कॉलेज, संत माइकल स्कूल, दीघा स्थित आईटीआई महिला आदि शामिल हैं। इन बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही कोविड को लेकर सुरक्षा उपायों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jly3PI
https://ift.tt/3mafeB8
No comments