भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने महागठबंधन की ओर से 10 लाख नौकरियों के वादे पर कहा कि जिसका नेता खुद किसी नौकरी के लिए योग्यता नही...
भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने महागठबंधन की ओर से 10 लाख नौकरियों के वादे पर कहा कि जिसका नेता खुद किसी नौकरी के लिए योग्यता नहीं रखता उसे दूसरे को नौकरी देने की बात नहीं करनी चाहिए। नौकरी वही दे सकता है जो नौकरी की योग्यता रखता हो।
देश में असंख्य स्कूल और ओपेन यूनिवर्सिटी हैं, पहले तेजस्वी वहां से ही डिग्री लेकर नौकरी करने की योग्यता हासिल कर लें फिर इस मुद्दे पर बात करें। उन्होंने कहा कि तेजस्वी एक कमजोर नेता हैं और उग्र वामपंथी ताकतें उनकी पीठ पर सवारी कर ताकत बटोरने की जुगत में जुटी हैं।
लोजपा एनडीए का हिस्सा नहीं
भूपेंद्र यादव ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि लोजपा एनडीए का हिस्सा नहीं है। चिराग पासवान न तो खुद भ्रम रहें कि वह एनडीए में हैं और न ही लोगों को भ्रमित करें। भाजपा-जदयू मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और नीतीश कुमार सीएम का चेहरा हैं।
भूपेंद्र का यह बयान चिराग के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने खुद को नरेंद्र मोदी का हनुमान बताया था। भूपेन्द्र यादव, मनोज तिवारी और डॉ. संजय जायसवाल ने पार्टी नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के चुनावी गीत ...मोदी जी की लहर... को भी शनिवार को लॉन्च किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o3PlVp
https://ift.tt/2H2YexQ
No comments