दो-तीन दिनाें से कूड़े का उठाव नहीं हाेने के कारण शहर में मंगलवार तक जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा रहा। मिठनपुरा के पानी टंकी चौक पर ताे कूड़ा प...

दो-तीन दिनाें से कूड़े का उठाव नहीं हाेने के कारण शहर में मंगलवार तक जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा रहा। मिठनपुरा के पानी टंकी चौक पर ताे कूड़ा पसरे रहने के कारण आधी सड़क ब्लॉक हो गई। चर्च राेड, अघोरिया बाजार, कलमबाग, छाता चौक समेत कई अन्य चाैराहाें पर भी कूड़ा पसरे रहने के कारण नवरात्र में श्रद्धालुओं काे भी परेशानी हुई।
चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं हाेने से इमलीचट्टी में बदबू से लाेग परेशान रहे। उधर, नगर निगम की ओर से मंगलवार की रात विशेष अभियान चला कर कूड़ा उठवाया गया। वैसे निगम के अधिकारी का कहना है कि मंगलवार काे दिन-रात कूड़ा उठवाया गया। दो दिनों के बैकलॉग से परेशानी हाे रही है। जेसीबी की मदद ली जा रही है। जल्द ही कूड़ा उठ जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34wB4c0
https://ift.tt/37LVrUx
No comments