Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जब आपके लिए हर जगह आपका यह भाई पप्पू खड़ा रहता है, तो आप एक बार पप्पू के हाथों को मजबूत करें। - जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव

  जन अधिकार  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार के रोहतास प्रखंड के कुशडिहरा मैदान में चुनावी जनसभा में कहा कि  बाढ़ आए तो पप्पू...

 


जन अधिकार  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार के रोहतास प्रखंड के कुशडिहरा मैदान में चुनावी जनसभा में कहा कि 

बाढ़ आए तो पप्पू, चमकी बुखार आए तो पप्पू, एनआरसी का मुद्दा हो तो पप्पू, नियोजित शिक्षक के लिए आवाज उठाने लाठी खाए पप्पू, प्रवासी मजदूरों को  कोरोना काल में बिहार में लाए पप्पू। जब आपके लिए हर जगह आपका यह भाई पप्पू खड़ा रहता है, तो आप एक बार पप्पू के हाथों को मजबूत करें। 


उन्होंने कहा कि चेनारी विधान सभा क्षेत्र के जाप के प्रत्याशी मुंगेरी पासवान को विजयी बनाएं।  जाप नेता ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो तीन साल के अंदर बिहार की काया पलट देंगे। सारे बेरोजगारों को  नौकरी नहीं मिलने तक आठ हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे। मैट्रिक पास करने वाली सभी छात्राओं को स्कूटी, आईए पास करने वाले छात्र को बाइक देंगे। इसके अलावा  बिहार में किसी भी महिला या बेटी पर आंख उठाने वाले व्यक्ति को कड़ी सजा मिलेगी। या तो वह रहेगा या पप्पू यादव। 


पप्पू यादव ने नीतीश कुमार व सुशील कुमार मोदी पर तंज करते हुए कहा कि कोरोना काल में चौरासी हज़ार करोड़ बीमारी के नाम पर खर्च किया, मगर एक भी गरीब का इलाज नहीं हुआ। मैंने प्रवासी मजदूर के लिए  सोलह करोड़ रुपये गरीबों के खाते में डलवाया है।  प्रवासी मजदूरों को खाना पहुंचाने के लिए खुद रात दिन एक किया हूं। आपलोग एकबार मुझे मौका दें। मैं बिहार का नक्शा बदल दूंगा। सभा की अध्यक्षता  गुड्डू कुमार ने किया। सभा को लाल साहेब, लड्डू खान, आकिब खान, असलम खान, शमशाद खान, कुसुम देवी, सुमित यादव, यमुना चौधरी, जोहर आजाद आदि ने संबोधित किया।

No comments