बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा के बड़े नेता बाल-बाल बचे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलिकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्...
बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा के बड़े नेता बाल-बाल बचे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलिकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त हादसे का शिकार होते-होते बचा। उनके साथ बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे।
भाजपा नेता भभुआ और चेनारी चुनाव प्रचार में गए थे। वहां से लौटने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर जब उनका हेलिकॉप्टर लैंड करने लगा, तभी उसके पंखे कंक्रीट की एक दीवार से टकरा गए। इस दौरान चिंगारी भी निकली। गनीमत रही कि पायलट हेलिकॉप्टर को सुरक्षित लैंड कराने में कामयाब रहा। तीनों नेताओं को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा।
इधर, रविशंकर प्रसाद के कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया है कि उनके हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें गलत हैं। वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि इसके पहले ट्वीट किया गया था कि उनके हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है।
बिहार में चुनाव प्रचार के लिए अभी कई नेताओं के हेलिकॉप्टर दौरे होने वाले हैं। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश के नेताओं का चुनावी दौरा होना है। इनमें रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल, मंगल पांडेय शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3472WmT
https://ift.tt/2Hc9OWY
No comments