Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कांग्रेस ने सदाकत आश्रम में बुधवार को 'बदलाव पत्र' के नाम जारी अपने घोषणा पत्र में ये सभी वादे किये

  पहली कैबिनेट में दस लाख नौकरी देने के साथ कांग्रेस ने सरकार बनने पर बेरोजगारों को हर माह 15 सौ रुपये भत्ता देने का वादा किया। बच्चियों की ...

 




पहली कैबिनेट में दस लाख नौकरी देने के साथ कांग्रेस ने सरकार बनने पर बेरोजगारों को हर माह 15 सौ रुपये भत्ता देने का वादा किया। बच्चियों की केजी से पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त होगी। किसानों का कर्ज माफ करेगी और उनके लिए अलग से स्वास्थ्य बीमा लाएगी। शराबबंदी की समीक्षा कर जेल में फंसे साढ़े तीन गरीबों के साथ कानून के तहत न्याय करेगी।  


कांग्रेस ने सदाकत आश्रम में बुधवार को 'बदलाव पत्र' के नाम जारी अपने घोषणा पत्र में ये सभी वादे किये है। नेताओं ने किसानों को आधी दर पर बिजली और महिला किसानों को एक प्रतिशत सूद पर केसीसी देने का वादा किया। साथ ही राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को विशेष सहायता देने का वादा किया है। नेताओं ने कहा कि सरकार बनने पर पंचायती राज व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।  


घोषणा पत्र की प्रमुख बाते :

1- बेरोजगारों को हर माह 15 सौ रुपये भत्ता

2- सिंचाई नेटवर्क पांच साल दोगुना होगा

3- केन्द्र द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानून को खरिज करेगी

4- 12वीं में 90 फीसद से ज्यादा अंक लाने पर लड़कियों को स्कूटी

5- पशुधन आयोग का गठन होगा, जिसमें किसान भी सदस्य होंगे

6- पिछड़े और अति पिछड़े छात्र को मुफ्त में कोचिंग

7- स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनेगा, गांवों के लिए मोबाइल अस्पताल रहेगा

8- किसानों का कर्ज माफ करेगी सरकार, लाएगी स्वास्थ्य बीमा

9- शराबबंदी की समीक्षा कर जेल में फंसे गरीबों के साथ कानून के तहत न्याय करेगी। 

10- पंचायती राज व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा



No comments