कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में छह साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है और बिहार में 15 साल से नीतीश कुमार ...

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में छह साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है और बिहार में 15 साल से नीतीश कुमार सत्ता में हैं। दोनों ने बड़े सपने दिखाए। लेकिन युवाओं काे राेजगार देने और स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने के लिए काम नहीं किया। मोदी जी ने कहा कि 22 दिन में हम कोरोना को मिटा देंगे। लेकिन थाली बजाने और मोबाइल की लाइट जलाने से कोरोना नहीं भागने वाला है।
कोरोना काल में मोदी ने यह नहीं सोचा कि बिहार के मजदूरों को खाना-पानी कैसे मिलेगा। घर वापसी के लिए कोई संसाधन नहीं दिया। प्रधानमंत्री हमें एक-दो दिन दे देते तो लाखों-करोड़ाें मजदूराें को घर पहुंचा दिया होता। बिहार की जनता से होशियार कोई नहीं है। यह पूरा देश जनता है। राहुल गांधी शुक्रवार को कहलगांव में महागठबंधन की चुनावी सभा काे संबाेधित कर रहे थे।
उन्होंने लाेगाें से कहा कि माेदी सरकार ने कहा कि अपना पैसा बैंक में डालो। लेकिन अडानी-अंबानी को नहीं कहा। आप ईमानदार लोग हो, आप कहीं खड़े हो जाओगे। मोदी ने इन पैसाें से बड़े उद्योगपतियों का ऋण माफ कर दिया। लेकिन मध्यम और छोटे उद्योगों की कमर तोड़ दी। राहुल ने कहा कि अब पीएम 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कह रहे हैं। अब तक क्या कर रहे थे।
बिहार की जनता के पास रोजगार नहीं है। यहां लोग भूखों मर रहे हैं। बिहार में यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो किसान-मजदूरों और छोटे दुकानदारों पर ध्यान दिया जाएगा। हम यहां से बेरोजगारी दूर करेंगे। आज बिहारी पंजाब, छत्तीसगढ़, मुंबई में अपना पसीना बहाते हैं। सूबे में महागठबंधन की सरकार बनी ताे बिहार के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
इधर, तेजस्वी बोले- मैं युवाओं के साथ कदमताल कर रहा हूं, इसमें गलत क्या
पीएम की बिहार में हुई सभा के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने और सीएम नीतीश व पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच 2 पीढ़ियों का अंतर बताया। उन्होंने कहा कि अगर मैं युवाओं के सपनों, आकांक्षाओं से कदमताल कर रहा हूं तो इसमें मेरी क्या गलती है? 70 वर्षीय दोनों नेता युवाओं की भावनाओं को समझ नहीं पा रहे हैं तो इसमें गलती किसकी है?
उन्होंने वर्ष 2014 में बंद मोतिहारी शुगर मिल शुरू कर चाय पीने की बात कही थी। पर वह चालू नहीं हुई। पर हमारे मुख्यमंत्री बनने के बाद जब पीएम मोतिहारी आएंगे तो उसी मिल की चीनी की चाय पिलाई जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा नेता जदयू नेतृत्व के 35 घोटालों की चर्चा करते थे, अब उसमें 25 और जुड़ गए हैं। पीएम बताएं कि नीति आयोग के सारे मानकों पर बिहार के फिसड्डी होने का क्या कारण है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37w9xt8
https://ift.tt/2TnhNU4
No comments