Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

नीट (NEET) और जेईई (JEE) जैसी परीक्षाएं पास करने वाले सभी बच्चों और उनके माता-पिताओं को बधाई -अरविंद केजरीवाल

  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नीट (NEET) और जेईई (JEE) जैसी परीक्षाएं पास करने वाले सभी बच्चों और उनके माता-पिताओं क...

 



दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नीट (NEET) और जेईई (JEE) जैसी परीक्षाएं पास करने वाले सभी बच्चों और उनके माता-पिताओं को बधाई दी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे 11वीं से 12वीं में जा रहे हैं उनसे बस एक ही बात कहनी है कि अगर ये बच्चे कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हैं। किसी भी बच्चे को पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार ने आपकी अच्छी शिक्षा के लिए पैसों का इंतजाम किया हुआ है।


केजरीवाल ने बताया कि इस साल दिल्ली सरकार के स्कूलों से पास हुए 569 बच्चों ने NEET परीक्षा पास की है, जिसमें 379 लड़कियां हैं। जो कुआंकड़े का 67% हैं। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं, इस साल JEE एग्जाम में दिल्ली सरकार के स्कूलों के 443 बच्चों ने JEE Mains क्लियर किया है। इनमें से 53 बच्चों ने JEE Advance पास  किया है।


उन्होंने बताया कि नीट पास करने वाले बच्चों में दिल्ली के मोलड़बंद स्थित सरकारी स्कूल के 29 बच्चे, यमुना विहार के स्कूल के 24 बच्चे और नूर नगर के स्कूल के 23 बच्चे शामिल हैं। वहीं 48 बच्चे ऐसे हैं जिनके 500 से अधिक अंक आए हैं।


केजरीवाल ने बताया कि एक बच्ची तमन्ना के 695 नंबर आए हैं और उसकी 11वीं रैंक आई है। तमन्ना की मां घरों में काम करती है। विधि गुप्ता एसकेबी जीटी रोड शाहदरा की छात्रा है। उसके 691 अंक आए हैं और 152 रैंक है। वहीं, खुश गर्ग आरपीवीवी गांधी नहर 680 नंबर आएं हैं उसकी 453 रैंक है। खुश के पिता की शाहदरा में दुकान है। मैं यह सब इसलिए बता रहा हूं कि जो  टैलेंट है वह पैसे का मोहताज नहीं होता है। गरीबों के बच्चों को अगर अच्छी शिक्षा दी जाए। बराबरी की शिक्षा दी जाए तो वह भी शानदार प्रदर्शन करके दिखा सकते हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग में सबसे मुश्किल परीक्षा जेईई होती है। उसे पास करने के बाद ही देश के बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलता है। इस बार दिल्ली सरकार के स्कूलों के 443 बच्चों ने जेईई मेन क्लियर किया है। इसमें 53 बच्चों ने जेईई एडवांस क्लियर किया है, जिनका सीधे आईआईटी में दाखिला होगा।


एक ही स्कूल आरपीवीवी पश्चिम विहार के एक स्कूल से पांच बच्चों का आईआईटी में सीधे दाखिला होगा। आयुष बंसल की 189 रैंक है। आयुष को आईआईटी रुड़की में दाखिला मिला है। उनके पिता किताबों की दुकान में काम करते हैं और पांच हजार रुपये कमाते हैं। निखिल, आरपीवीवी द्वारका सेक्टर-19 के स्कूल में पढ़ते थे उनकी 678 रैंक आई है। आईआईटी बॉम्बे में दाखिला मिला है। उनके पिता साइकिल रिपेयर की दुकान चलाते हैं।


गर्वित बत्रा को खड़गपुर में दाखिला मिला है। उनके पिता एसी रिपेयरिंग का काम करते हैं। वै‌भव गोयल को आईआईटी रुड़की में दाखिला मिला है। सब बच्चों को बहुत-बहुत बधाई।

केजरीवाल ने कहा कि यह सारी बातें मैंने इसलिए बताईं क्योंकि दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों में कितना क्रांतिकारी बदलाव आया है। मैं हमेशा कहता हूं कि अगर गरीबी दूर करनी है तो हमें शिक्षा को बेहतर करना होगा। अगर एक पीढ़ी को अच्छी शिक्षा दे दें तो गरीबी दूर हो जाएगी। दूसरा किसी भी बच्चे को पैसे की चिंता नहीं करनी है। अगर आपके मां बाप के पास पैसे नहीं है तो चिंता मत करना। जिन-जिन बच्चों ने बारहवीं पास की है उनके पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं है तो दिल्ली सरकार ने आपके लिए स्कॉलरशिप का इंतजाम किया है। कोई भी बच्चा अमीर व गरीब हो बिना कुछ गिरवी रखे 10 लाख तक का लोन ले सकता है।

No comments