स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोसी क्षेत्र के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज वरदान साबित होगा। इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस...

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोसी क्षेत्र के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज वरदान साबित होगा। इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए 100 सीटों पर इसी सत्र (2020-21) से पढ़ाई शुरू होगी। इस मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन ने एमबीबीएस की पढ़ाई की मान्यता दी है।
उन्हाेंने कहा कि 500 बेड वाले इस मेडिकल कॉलेज में 100 करोड़ से अधिक की लागत से अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। ऑपरेशन के लिए बनी 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर की दीवार एंटी वैक्टेरियल पेंट से की गई है। एमसीआई की गाइडलाइन के हिसाब से अस्पताल और कॉलेज का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है।
इस मेडिकल कॉलेज में सभी विभागों के लिए प्रयोगशाला, छात्र-छात्राओं के लिए 378 बेड का छात्रावास, 85 बेड का रेसिडेंट छात्रावास और 110 बेड का इंटर्न छात्रावास बनाया गया है। एनडीए सरकार का पिछले 15 वर्षों में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तरोत्तर सुधार जारी है। अगले 5 वर्षों में और नए 11 मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 28 हो जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34VWxLq
https://ift.tt/2GoOVaX
No comments