छठ के नहाय-खाय के दिन रामसर मोहल्ले में बीच सड़क पर मॉब लिचिंग में जख्मी प्रदीप मंडल (22) की रविवार शाम 8 बजे मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिज...

छठ के नहाय-खाय के दिन रामसर मोहल्ले में बीच सड़क पर मॉब लिचिंग में जख्मी प्रदीप मंडल (22) की रविवार शाम 8 बजे मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मायागंज अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की जानकारी सिटी एएसपी और तातारपुर थाने को दी है।
शाह मार्केट के आईपीटी लैपटॉप दुकान में प्रदीप काम करता था। वह रामसर मोहल्ले का रहने वाला था। पत्नी रूपा ने 15-20 पड़ोसियों पर प्रदीप की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है। पिटाई की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सोमवार को परिजन एफआईआर करेंगे।
पहले गाली दी, फिर पीटा
मृतक के भाई छोटू ने बताया कि प्रदीप ड्यूटी से घर लौट रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ युवकों ने प्रदीप को गालियां दी। युवकों ने 15-20 लड़कों को बुलाकर पिटाई की। भाई के साथ भी मारपीट की गई। प्रदीप को हाइड्रोसिल समेत अन्य हिस्सों में चोट आई थी। थाने को सूचना नहीं दी गई। रविवार शाम तबियत बिगड़ी तो उसे मायागंज ले गए। मृत घोषित होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kVq7pd
https://ift.tt/3fq5Mal
No comments