करजा थाना क्षेत्र के रौतिनिया से चरस व देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार दो अपराधी विपिन सहनी व मो. आजाद गुरुवार की सुबह हाजत से फरार हो गए। उन्हे...

करजा थाना क्षेत्र के रौतिनिया से चरस व देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार दो अपराधी विपिन सहनी व मो. आजाद गुरुवार की सुबह हाजत से फरार हो गए। उन्हें शौच के लिए निकाला गया था। इस मामले में ड्यूटी प्रभारी व दाे चाैकीदार काे एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी जयंतकांत ने ओडी अधिकारी उपेंद्र सिंह और दाे चाैकीदार काे निलंबित करने की पुष्टि की।
वहीं, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मंगलवार की शाम करजा पुलिस मड़वन चौक के पास गाड़ी चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर रौतिनिया से तीनों को दबोचा था। अपराधियों की तलाशी के दौरान एक किलो चरस, एक कट्टा, दो कारतूस, एक स्मार्ट फोन व एक बाइक बरामद हुई थी। तीनों की पहचान करजा थाना क्षेत्र के मकदुमपुर कोदरिया निवासी विपिन सहनी, मो. आजाद व वैशाली के सहथा निवासी विनोद सहनी के रूप में हुई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fCfGG6
https://ift.tt/37bKUQD
No comments