दूसरे चरण में तीन नवंबर काे हुए मतदान और अब प्रिजाइडिंग अफसर की डायरी से मिलान के बाद भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत 5.25 बढ़कर...

दूसरे चरण में तीन नवंबर काे हुए मतदान और अब प्रिजाइडिंग अफसर की डायरी से मिलान के बाद भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत 5.25 बढ़कर 48.25 हो गया। इससे पहले मतदान के बाद कुल वोटिंग प्रतिशत 43 बताया जा रहा था।
मंगलवार शाम वाेटिंग फीसदी में बदलाव की घाेषणा हुई। भागलपुर विस क्षेत्र में पुरुषाें ने महिलाओं के मुकाबले अधिक मतदान किया है। 50.95 फीसदी पुरुष, 45.2 फीसदी महिलाअाें व 11.11 फीसदी अन्य वाेटराें ने वोट डाले हैं। 177009 पुरुष वाेटराें में 90186 तथा 156185 महिला वाेटराें में 70589 वाेटराें ने मतदान किया है।
18 अन्य वाेटर में दाे ने मतदान किया है। बिहपुर विस क्षेत्र में 57.85 फीसदी वोटिंग हुई जिसमें 58.42 फीसदी महिला व 57.34 फीसद पुरुषाें ने मतदान में भाग लिया। नाथनगर में 59.72 फीसदी वोट पड़े। यहां 60.09 फीसदी पुरुषाें तथा 59.31 फीसदी महिलाओं ने वाेट किया। कुल 325339 वाेटराें में से 194292 वाेटराें ने मतदान में भाग लिया है। पीरपैंती में 58.98 फीसदी वाेटिंग हुई है।
यहां 58.03 फीसदी पुरुष तथा 60.07 फीसद महिलाओं ने मतदान किया है। कुल 334574 वाेटराें में से 197346 वाेटराें ने मतदान किया है। गाेपालपुर में भी वाेटिंग फीसदी बढ़ा है। मंगलवार शाम छह बजे तक यहां की वाेटिंग फीसदी 57.20 बताई गई थी। वीटीआर रिपाेर्ट के अनुसार यहां कुल 59.89 फीसद वाेटिंग हुई है। कुल 59.48 फीसद पुरुष 60.35 फीसद महिलाओं ने वाेटिंग की है। कुल 269530 वाेटराें में से 161421 ने मतदान किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32fRx2B
https://ift.tt/3p0BEqv
No comments