टीएमबीयू में नई वीसी और नए प्राेवीसी की नियुक्ति हुए डेढ़ माह बीत गया लेकिन दाेनाें ने अब तक ज्वाइन नहीं किया है। प्राेवीसी डाॅ. रमेश कुमार...
टीएमबीयू में नई वीसी और नए प्राेवीसी की नियुक्ति हुए डेढ़ माह बीत गया लेकिन दाेनाें ने अब तक ज्वाइन नहीं किया है। प्राेवीसी डाॅ. रमेश कुमार ने ताे पहले ही कहा था कि वह एक महीने के बाद ज्वाइन कर सकते हैं और माेहलत के लिए उन्हाेंने राजभवन काे पत्र दिया था जबकि वीसी प्राे. नीलिमा गुप्ता ने एक हफ्ते में याेगदान करने की बात कही थी जिसमें अब डेढ़ माह की देरी हाे चुकी है।
दाेनाें की नियुक्ति राजभवन ने 19 सितंबर काे की थी। अब कहा जा रहा है कि वीसी दीपावली के बाद ज्वाइन कर सकती हैं लेकिन उनकी ज्वाइनिंग अगर-मगर के फेर में है जबकि प्राेवीसी शायद ही ज्वाइन करेंगे।
सूत्राें ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारियाें ने वीसी से ज्वाइनिंग काे लेकर बात की थी। उन्हाेंने दीपावली के बाद की उम्मीद जताई है। लेकिन मामला यूपी के एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी में उनकी नियुक्ति पर अटका हुआ है। वहां उनका इंटरैक्शन इसी हफ्ते हाेने वाला है।
अगर वहां बात नहीं बनी तभी नई वीसी टीएमबीयू ज्वाइन करेंगी। लेकिन सेंट्रल यूनिवर्सिटी में उनकी नियुक्ति हाे जाएगी ताे राजभवन काे टीएमबीयू के लिए नया वीसी तलाशना हाेगा। उधर, प्राेवीसी के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हाेंने ज्वाइन करने के लिए राजभवन से और समय मांगा है। दूसरी तरफ नियमित वीसी के इंतजार में कई काम प्रभावित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय का बजट नहीं बन पा रहा है। हालांकि इसमें चुनाव की अधिसूचना जारी हाेने से काेई बैठक नहीं हाेने के कारण भी देरी हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34OvG3Y
https://ift.tt/2JwuNoE
No comments