जिले के शिक्षकाें काे दिवाली के माैके पर भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया। शिक्षकाें काे बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। ये हाल तब है ज...
जिले के शिक्षकाें काे दिवाली के माैके पर भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया। शिक्षकाें काे बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। ये हाल तब है जब सरकार ने दशहरा में ही अक्टूबर माह के अग्रिम वेतन जारी किये जाने का आदेश दिया था। आदेश के बावजूद दुर्गापूजा से दीपावली का त्यौहार बीत रहा है।
सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र में पदस्थापित शिक्षकों को ताे पांच महीने से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। आवंटन के अभाव में शिक्षकाें काे वेतन भुगतान नहीं हुआ है। प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने कहा कि त्योहार में भी वेतन भुगतान से वंचित किया जाना सरकार की संवेदनहीनता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38DdU6d
https://ift.tt/32IHjIg
No comments