Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

मारूफगंज में दुकानदार को लेन-देन के विवाद में मारी गोली, घायल, आरोपी गिरफ्तार

किराना मंडी मारूफगंज में पूजन सामग्री विक्रेता 22 वर्षीय सुमित कुमार को गुरुवार की सुबह दुकान पर ही कारोबार में रुपए लेन-देन के विवाद में स...

किराना मंडी मारूफगंज में पूजन सामग्री विक्रेता 22 वर्षीय सुमित कुमार को गुरुवार की सुबह दुकान पर ही कारोबार में रुपए लेन-देन के विवाद में साथी मुन्ना कुमार ने गोली मार जख्मी कर दिया। सुबह करीब 11 बजे गोलियों की आवाज से मंडी में अफरातफरी मच गई। घायल सुमित को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिटी एसपी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी मुन्ना कुमार को घटना के छह घंटे के अंदर हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।
हाजीगंज निवासी सुमित कुमार सुबह में मारूफगंज स्थित दुकान सह गोदाम खोल कर बैठा था। उसके बड़े भाई अमरदीप ने बताया कि उसी वक्त कैमाशिकोह निवासी मुन्ना कुमार दुकान पर पहुंचा और सुमित पर हत्या की नीयत से फायरिंग कर दी। गोली उसकी जांघ में लगी और वह गिर गया। गोली मारने के बाद मुन्ना वहां से हथियार लहराते हुए गलियों के रास्ते से भाग निकला।

खून से लथपथ सुमित ने भाई अमरदीप को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सुमित को अस्पताल ले गए। मालसलामी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। घायल के भाई के बयान पर पुलिस ने रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर गोली मार जख्मी करने का मामला मान कर छानबीन एवं छापेमारी शुरू की।

मालसलामी थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ने बताया कि घटना में कैमाशिकोह निवासी मुन्ना कुमार के अलावा रवि और चिटू की तलाश हाे रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आराेपी मुन्ना कुमार को कट्‌टा व दो कारतूस के साथ गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह और सुमित मित्र हैं और एक साथ कारोबार भी करते हैं। रुपए को लेकर विवाद में दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसी बात से आक्रोशित होकर मुन्ना ने सुमित पर फायरिंग की। पुलिस का कहना है कि अन्य पहलुओं पर भी छानबीन चल रही है। रुपए लेकर बुधवार को भी विवाद हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मारूफगंज में गोली लगने से घायल दुकानदार सुमित कुमार।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V8YMp4
https://ift.tt/39l1hgC

No comments