मायागंज मोहल्ले में आपसी विवाद में एक 6 वर्षीय बच्चे का चेहरा बारूद से जला दिया गया। जख्मी बच्चा मो. तसलीम का अस्पताल में इलाज हुआ। उसके पि...

मायागंज मोहल्ले में आपसी विवाद में एक 6 वर्षीय बच्चे का चेहरा बारूद से जला दिया गया। जख्मी बच्चा मो. तसलीम का अस्पताल में इलाज हुआ। उसके पिता मो. छोटू एंबुलेंस के ड्राइवर है और एक पड़ोसी पर बेटे को जलाने का आरोप लगाया है।
बरारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मो. छोटू का कहना है कि उक्त पड़ोसी ने पहले मारपीट और गाली-गलौज किया था। फिर बेटे का चेहरा आग में बारूद देकर जला दिया।
केस न करने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35VIhTD
https://ift.tt/35T8wdb
No comments