Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

एमपी का गिरोह सीबीआई अफसर बन पटना में महिलाओं और बुजुर्गों से कर रहा ठगी

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर राजधानी की महिलाओं और बुजुर्गों से ठगी करने वाले शातिर हैदर अली को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया। हैद...

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर राजधानी की महिलाओं और बुजुर्गों से ठगी करने वाले शातिर हैदर अली को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया। हैदर अली मध्य प्रदेश के पिपरिया का रहने वाला है। उसके साथ तीन और शातिर थे, जो पुलिस और स्थानीय लोगों को चकमा देकर फरार हो गए।

आसिफ, सुहैल सहित तीनों एमपी के पिपरिया का ही रहने वाला है। पुलिस को पूछताछ में हैदर ने उनलोगों के बारे में बताया। तीनों फरार शातिरों की तलाश में गांधी मैदान थाने की पुलिस छापेमारी कर रही है। एग्जीबिशन रोड और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। थानेदार रंजीत वत्स ने कहा कि तीनों फरार शातिरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

कई राज्यों में एक्टिव है गैंग, बाइक से ही यूपी से आ गया था पटना, महिलाएं भी रही हैं इनके निशाने पर

हैदर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका गैंग बिहार यूपी सहित कई राज्यों में इस तरह की ठगी करता है। उसने पुलिस को बताया कि पटना में उसका गैंग बीते 10 दिनों से है। वे कई महिलाओं से ठगी कर चुके हैं। पटना से पहले वह यूपी में ठगी कर रहे थे। वहां जब पुलिस सख्ती की तो चारों बाइक से पटना आ गए।

यहां सभी होटल में रहते थे और घूम-घूमकर ठगी करते थे। हैदर के पास से एक सीबीआई का फर्जी आईकार्ड भी मिला। कार्ड में हैदर की तस्वीर है और नाम विक्रम गोस्वामी लिखा हुआ है। कार्ड के अनुसार विक्रम गोस्वामी सीबीआई में स्पेशल ऑफिसर हैं। पूछताछ में हैदर ने कहा कि लोगों को ठगने और पुलिस से बचने के लिए सीबीआई के फर्जी कार्ड का इस्तेमाल करता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीबीआई के नकली अधिकारी हैदर और उसके पास से बरामद सामान।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m1QM56
https://ift.tt/374Ui8L

No comments