शहर में पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए शुक्रवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पांच अलग-अलग स्थानाें से सैंपल लिए। खरमनचक, बरारी पु...

शहर में पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए शुक्रवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पांच अलग-अलग स्थानाें से सैंपल लिए। खरमनचक, बरारी पुल घाट, काेयला घाट, सुरखीकल और सखीचंद घाट से लिए सैंपल की जांच दिल्ली के लैब में होगी। जूनियर रिर्सच फैलाेशिप सदस्य शशांक कुमार व उनकी टीम ने सैंपल लेने के बाद कुछ भी कहने से इनकार किया है।
बताया जा रहा है, सब दिल्ली से ही तय हाेगा। हमें सिर्फ सैंपल लेने को भेजा गया था। बता दें कि पहली बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पानी का सैंपल लिया है। इससे पहले जब बरारी वाटर वर्क्स से पानी की आपूर्ति का काम पैन इंडिया देख रही थी तब, बाहर से टीम बुलाई गई थी। इसमें दिल्ली, हैदराबाद, काेलकाता व पटना से भी कई बार एक्सपर्ट आ चुके हैं। पानी में जांच रिपाेर्ट के अनुसार कैंसर के तत्व कार्सिनाेजेनिक, फ्लाेराइड की मात्रा व आर्सेनिक हर बार मिला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vb0lmI
https://ift.tt/2JlpxnO
No comments