मीठापुर बस स्टैंड से लेकर सिपारा और उससे आगे तक देर रात यात्रियाें काे लूटने वाला गिराेह सक्रिय है। ऑटाे चालक के रूप में घूमने वाले लुटेराे...

मीठापुर बस स्टैंड से लेकर सिपारा और उससे आगे तक देर रात यात्रियाें काे लूटने वाला गिराेह सक्रिय है। ऑटाे चालक के रूप में घूमने वाले लुटेराें और नशा खुरानी गिराेह पर शिकंजा कसने में पुलिस पूरी तरह फेल है। यही वजह है कि अपराधियाें के हाैसले बुलंद हैं।
ये लुटेरे उन भाेले-भाले यात्रियाें काे निशाना बनाते हैं जाे देर रात विमान या ट्रेन से उतरने के बाद बस पकड़ने के लिए मीठापुर बस स्टैंड जाते हैं। देर रात बस स्टैंड पर जक्कनपुर थाने की जिप्सी कभी-कभार लगी रहती है, पर लुटेराें से पुलिस बेखबर है। बाइपास से सटे बेउर, रामकृष्णानगर, अगमकुआं, कंकड़बाग, पत्रकारनगर थाना है, पर लुटेराें काे काेई खाैफ नहीं हैं।
पिछले एक माह में बस स्टैंड से लेकर सिपारा और उससे आगे तक चार वारदातें हाे चुकी हैं। यात्रियाें काे झांसा देकर ये लुटेरे यात्रियाें से नकद, सामान आदि लूट लेते हैं। पुलिस काे सूचना तब मिलती है जब पीड़ित केस करने थाना पहुंचता है। इधर, एक बार नशाखुरानी गिराेह सक्रिय हाे गया है।
ऑटाेचालक लुटेराें के गिराेह में बाइक सवार भी
देर रात दानापुर, पाटलिपुत्र, पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल से ऑटाे चलाने वाले लुटेराें का एक बड़ा गिराेह है। इसमें बाइक वाले भी शामिल हैं। देर रात ट्रेन से आने के बाद बस स्टैंड जाने वाले यात्रियाें काे ये ऑटाेचालक बैठा लेते हैं। फिर बाइक सवार लुटेराें काे फाेन कर बता देते हैं फ्लां स्थान पर पहुंच जाओ, वहां यात्री के साथ लूटपाट करना है। बाइक सवार वहां पहुंचता है और वारदात कर फरार हाे जाता है।
एसएसपी ने कहा- लुटेराें काे गिरफ्तार करने के लिए थानेदार काे दिया गया है आदेश
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यात्रियों से लूटपाट करने वाले शातिरों को पकड़ने के लिए थानेदाराें काे आदेश दिए गए हैं। पर्व-त्याेहार में परदेस से लौटने वाले यात्रियों को सुरक्षा देना पुलिस की ड्यूटी है। लुटेराें काे गिरफ्तार किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ly7ZD0
https://ift.tt/3lHM0JW
No comments