22 नवंबर को कटिहार से आनंद बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन तथा कटिहार से सोनपुर के लिए पैंसेजर ट्रेन चलेगी। उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख...
22 नवंबर को कटिहार से आनंद बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन तथा कटिहार से सोनपुर के लिए पैंसेजर ट्रेन चलेगी। उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभानंन चंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि छठ पर्व में घर आए श्रद्धालुओं की वापसी में होने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 22 नवंबर को कटिहार रेलवे स्टेशन से आनंद बिहार दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है। यह ट्रेन दूसरे दिन 20:45 मिनट पर आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी। 22 नवंबर से 01 दिसंबर तक चलेगी कटिहार सोनपुर पैसेंजर ट्रेन : सीपीआरओ ने शुभानंन ने बताया कि कटिहार जंक्शन से यह ट्रेन 4.05 मिनट पर सोनपुर के लिए खुलेगी। जिसका स्टॉपेज नवगछिया, मानसी, खगड़िया, देसरी होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/391d8QF
https://ift.tt/3fo65m0
No comments