रेलवे आज से 31 दिसंबर तक 4 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। ये गाड़ियां पटना से झाझा एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पाटल...
रेलवे आज से 31 दिसंबर तक 4 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। ये गाड़ियां पटना से झाझा एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पाटलिपुत्र से रक्सौल, और सोनपुर से कटिहार के बीच चलाई जाएंगी। यात्रियों के लिए कोविड से बचाव एवं रोकथाम के दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।
वहीं 8 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पटना से दरभंगा एवं सहरसा तथा सहरसा से जमालपुर के बीच भी 3 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा । इनमें 03358/03357 पटना दरभंगा पटना, 03360/03359 पटना सहरसा पटना और 05509/05510 सहरसा जमालपुर सहरसा शामिल हैं।
गाड़ी संख्या 03213 झाझा-पटना पैसेंजर स्पेशल झाझा-पटना के बीच चलाई जाएगी। इसके परिचालन का दिन, ठहराव और समय नियमित गाड़ी संख्या 63207 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर के अनुसार होगा। 03214 पटना-झाझा पैसेंजर स्पेशल का दिन, ठहराव और समय नियमित 63212 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर के अनुसार होगा। इसके अलावा भी कई अन्य स्पेशल पैंसेंजर ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39WW6Up
https://ift.tt/3ovv2zt
No comments