मंगलवार काे दिन में धूप निकलने के साथ ही दिन-रात के तापमान में करीब एक डिग्री की वृद्धि हाेने से लाेगाें काे ठंड से थाेड़ी राहत मिली। साेमव...

मंगलवार काे दिन में धूप निकलने के साथ ही दिन-रात के तापमान में करीब एक डिग्री की वृद्धि हाेने से लाेगाें काे ठंड से थाेड़ी राहत मिली। साेमवार की अपेक्षा मंगलवार काे अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री वृद्धि के साथ 29 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री वृद्धि के साथ 8.1 डिग्री सेल्यिस पर रहा। तापमान में वृद्धि हाेने से अधिकतम तापमान जहां सामान्य से एक डिग्री अधिक हाे गया। वहीं न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य से 0.4 डिग्री कम है।
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों यानी 2 जनवरी तक आसमान साफ रहने व मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है। सात से आठ किलाे मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी। दिन में धूप रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री व न्यूनतम 7 से 9 डिग्री के बीच रहने के साथ ही देर रात से सुबह तक काेहरा छाने की संभावना है।
चक्कर काटते रहे लोग, काेहरा के कारण ट्रेनें रद्द यात्री पूरे दिन रहे परेशान
कोहरे को लेकर मंगलवार को कई ट्रेनें लेट रहीं। इससे पूरे दिन यात्री परेशान रहे। ट्रेनों की जानकारी के लिए यात्री स्टेशन मास्टर कार्यालय और पूछताछ के बाहर चक्कर लगाते रहे। यात्रियों ने बताया, ट्रेन रद्द की जानकारी एसएमएस से नहीं मिली थी। इससे वह जंक्शन पर पहुंच गए। सबसे अधिक परेशानी सहरसा-नई, दिल्ली वैशाली एक्स. के यात्रियाें काे हुई।
इसके अलावा गाड़ी संख्या आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्स., अमृतसर-सहरसा स्पेशल ट्रेन सहित अन्य ट्रेनें मंगलवार काे रद्द रहीं। परिचालन विभाग के अधिकारियों ने कहा, कोहरे को लेकर ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसकी सूचना यात्रियों को दे दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37UpvNs
https://ift.tt/38JZQ9h
No comments