जिले के 3007 किसान गलत तरीके से आवेदन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि ले रहे थे। हालांकि, जांच-पड़ताल के बाद जब कृषि विभाग से नाे...
जिले के 3007 किसान गलत तरीके से आवेदन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि ले रहे थे। हालांकि, जांच-पड़ताल के बाद जब कृषि विभाग से नाेटिस दिया गया ताे इनमें 54 किसानाें ने ईमानदारी से राशि लाैटा दी। इन किसानों ने सरकार द्वारा किस्तों में उपलब्ध कराई गई किसान सम्मान निधि की राशि काे वापस कर दिया है। इससे इतर, विभागीय जानकारी के अनुसार, अभी 2953 किसानाें ने रुपए वापस नहीं किए, जबकि इन्हें भी एक माह पहले सूचना दी गई थी।
बताया गया कि जिले से 556663 किसानाें ने किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन किया था। विभिन्न स्तर पर जांच के बाद 396084 किसानाें काे राशि दी जा रही है। दाे माह पूर्व तक आयकर भुगतान करने व आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले भी 3007 किसान राशि ले रहे थे। विभाग से इसकी सूचना मिलने के बाद दो माह में इन चिह्नित किसानों काे राशि लौटाने के लिए प्रखंड से सूचना भेजी जा रही है।
आप ऐसे लाैटा सकते हैं राशि
किसान सम्मान याेजना के जिला नाेडल अधिकारी सर्वेंद्र किशाेर ने बताया, किसान किसी भी काॅमर्शियल बैंक में जाकर bharatkosh.gov.in पर जाकर राशि वापस की जा सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X0Tddb
https://ift.tt/3rAo0f8
No comments