पहली जनवरी से आर ब्लॉक-दीघा 6 लेन हाईवे पर गाड़ियां सरपट दौड़ने लगेंगी। पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने बीएसआरडीसी (बिहार राज्य पथ विकास निग...
पहली जनवरी से आर ब्लॉक-दीघा 6 लेन हाईवे पर गाड़ियां सरपट दौड़ने लगेंगी। पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने बीएसआरडीसी (बिहार राज्य पथ विकास निगम) की समीक्षा के बाद अधिकारियों से कहा-31 दिसंबर तक हर हाल में काम पूरा करें। हो सके तो 24 घंटे मॉनिटरिंग करें और तेजी से फिनिशिंग का काम पूरा करें। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम चरण का काम चल रहा है।
पहले फेज में 6.3 किलोमीटर लंबाई में आर ब्लॉक से अशोक राजपथ तक निर्माण किया जा रहा है जिसपर 298 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। दूसरे फेज में अशोक राजपथ से दीघा (जेपी) सेतु तक 1.3 किलोमीटर लंबाई में इसका विस्तार कार्यक्रम भी चालू है जिसे मई 2021 तक पूरा करना है। इस फेज में अशोक राजपथ पर आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) का निर्माण चालू है।
गंगा पर बन रहे कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन पुल का काम तेज करें, स्थल भ्रमण करेंगे मंत्री
मंत्री ने लोकनायक गंगा पथ परियोजना की निर्माण गति पर चिंता व्यक्त करते हुए स्थल भ्रमण करने का निर्णय किया है। अधिकारियों से कहा कि सभी मुख्य परियोजनाओं के स्थल भ्रमण का कार्यक्रम बनाएं। मंत्री ने गंगा पर 9.76 किमी लंबे 6 लेन गंगा पुल (कच्ची दरगाह-बिदुपुर) परियोजना में तेजी से काम करने का निर्देश दिया।
मार्च तक बिहिया-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा पथ होगा तैयार, 504 करोड़ की है लागत
मंत्री ने बताया कि भोजपुर जिले की रोड कनेक्टिीविटी को सुदृढ़ बनाने के लिए बिहिया-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा पथ को मार्च 2021 तक पूरा करने का आदेश दिया गया है। 54.51 किलोमीटर लंबी इस पथ परियोजना का निर्माण 504.20 करोड़ रुपए से हो रहा है।
रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति करने का भी दिया निर्देश
बैठक में काॅरपोरेशन के अंतर्गत रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए कार्रवाई करने का भी उन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में एशियन डेवलपमेंट बैंक, जायका वित संपोषण के अंतर्गत चल रही विभिन्न परियोजनाओं से अवगत होते हुए उनके कार्य प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, कॉरपोरेशन के एमडी संजय कुमार अग्रवाल, सीजीएम संजय कुमार के अलावा वरीय पदाधिकारी शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VQL6Q9
https://ift.tt/3gsQCli
No comments