पंचायत चुनाव में एक बूथ पर अधिकतम 700 वोटर होंगे। इसको ध्यान में रखकर ही मतदान केन्द्रों की तैयारी होगी। बूथों के भौतिक सत्यापन के लिए राज्...
पंचायत चुनाव में एक बूथ पर अधिकतम 700 वोटर होंगे। इसको ध्यान में रखकर ही मतदान केन्द्रों की तैयारी होगी। बूथों के भौतिक सत्यापन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करेगा। बूथों की संख्या वोटरों की संख्या पर निर्भर करेगी। फिलहाल वोटर की तैयारी शुरू हो गई है।
19 जनवरी को वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन होगा। इसके साथ ही वोटर लिस्ट में नए वोटरों का नाम जोड़ने की भी प्रक्रिया शुरू होगी। पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट 1 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार होगी। वर्ष 2016 के पंचायत चुनाव में 5 करोड़ 85 लाख वोटर थे। इसके लिए 1 लाख 19 हजार 24 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।
संभव है कि इस बार के चुनाव में वोटरों की संख्या बढ़ेगी। उसके अनुसार मतदान केन्द्रों की संख्या में भी इजाफा संभव है। आयोग के सूत्रों के अनुसार सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) से वोटर लिस्ट की तैयारी को लेकर लगातार जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिलों से वोटर लिस्ट की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34tAM59
https://ift.tt/34qYuyO
No comments