Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

तस्करी का ढाई लाख का कपड़ा जब्त, तस्कर फरार

जोगबनी के टिकुलिया बस्ती से सटे दरहिया बस्ती होते हुए तस्करी का गोरखधंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां मंगलवार की रात्रि अवैध रूप से भा...

जोगबनी के टिकुलिया बस्ती से सटे दरहिया बस्ती होते हुए तस्करी का गोरखधंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां मंगलवार की रात्रि अवैध रूप से भारत से नेपाल तस्करी के कपड़ा छोटे-छोटे गठरी बना कर खुली सीमा के ईख खेत के समीप नेपाल भेजे जाने के क्रम में नेपाल सशस्त्र पुलिस बल बॉर्डर आउट पोस्ट बखरी की टीम ने जब्त कर भंसार को सुपुर्द किया है।

जिसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख आंकी गई है। वहीं सशस्त्र पुलिस बल बॉर्डर आउट पोस्ट बखरी के प्रमुख बुद्धिमान तमांग ने बताया कि तस्करों के द्वारा नेपाल भेजा जा रहा था ।वहीं बरामद सामग्री में लेडिज स्वेटर, अंडरगारमेंट्स, लॉन्ग स्वेटर, लेडिज कुर्ति, चीनी ,प्याज व प्रेसर कुकर के रबर को बरामद किया गया है। जिसकी कीमत दो लाख साठ हजार बताया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39xUkZD
https://ift.tt/2JzSyMy

No comments