28 नवंबर की देर रात चिरैयाटांड़ पुल पर लगभग 12.30 बजे डेहरी ऑन सोन की शिक्षिका साइका परवीन की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या करने के मामले म...
28 नवंबर की देर रात चिरैयाटांड़ पुल पर लगभग 12.30 बजे डेहरी ऑन सोन की शिक्षिका साइका परवीन की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या करने के मामले में चौथा आरोपित अब तक फरार चल रहा है। गुरुवार की देर रात जक्कनपुर थाने की पुलिस ने आरोपित की तलाश में पटना सिटी और कंकड़बाग के इलाके में छापेमारी की। पुलिस आरोपित के तीन साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।
फरार आरोपित शातिर अपराधी है और कई मामले में जेल जा चुका है। पुलिस आरोपित को चिन्हित कर चुकी है। थानेदार मुकेश वर्मा ने कहा कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी चल रही है। साइका परवीन की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अब तक तीन शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
साजिशकर्ता अवधेश उर्फ जिसु, गौरव सिंह और सोनू गिरफ्तार हो चुका है। तब खुलासा हुआ था कि घटना की साजिश जिसु ने ही रची थी और गोली गौरव और सोनू ने चलाया था। गौरव ने हवा में फायरिंग की थी लेकिन शिक्षिका की मोत सोनू की गोली से हुआ था। घटना को कुल चार अपराधियों ने अंजाम दिया था।
शेष एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। पुलिस का दावा है कि चौथे आरोपित को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला बीते शनिवार की देर रात की है। डेहरी के रहने वाले इमरान आलम अपनी पत्नी के साथ सीवान से पटना पहुंचे थे। इमरान सीवान में बैंककर्मी हैं और उनकी पत्नी डेहरी में शिक्षिका थीं। वे दोनों देर रात अगमकुआं पहुंचे। वहां से पटना जंक्शन के लिए ऑटो लिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33J9RSt
https://ift.tt/3lGxyB7
No comments