डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार काे सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के सदस्याें के साथ मीटिंग की। डीएम ने सदस्याें से जानना चाहा कि आखिरकार 6.61 कराे...
डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार काे सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के सदस्याें के साथ मीटिंग की। डीएम ने सदस्याें से जानना चाहा कि आखिरकार 6.61 कराेड़ से बनने वाले खेल भवन के निर्माण में उनलाेगाें काे क्या आपत्ति है। डीएम ने समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्याें से कहा कि वे दाे दिनाें में अपनी समिति से विचार कर अपनी राय से प्रशासन काे अवगत कराएं।
डीएम ने समिति से कहा कि सैंडिस कंपाउंड में जिस स्थान पर खेल भवन बनेगा वहां किसी प्रकार की गतिविधि भी नहीं हाेती है। तथा वाे कंपाउंड के अंदर बिना उपयाेग की जमीन है। ऐसे में अगर वहां खेल भवन बनेगा ताे इससे जिले के खिलाड़ियाें काे अपनी खेल प्रतिभा निखारने व करियर बनाने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म बनेगा।
ऐसे में समिति काे इसके निर्माण में सहयाेग करना चाहिए। समिति ने कहा कि वह दाे दिनाें में राय से उन्हें अवगत करा देंगे। मालूम हाे कि खेल भवन का काम सैंडिस विकास समिति के विराेध के कारण बंद है। डीएम ने बातचीत के जरिए अवराेध दूर करने की पहल की है। बैठक में सीनियर डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार, खेल पदाधिकारी प्रमाेद कुमार, विकास समिति के अध्यक्ष डाॅ. डीपी सिंह आदि माैजूद थे।
डीएम का प्रस्ताव अच्छा, इस पर राय बनाई जाएगी : डाॅ. डीपी सिंह
सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के अध्यक्ष डाॅ. डीपी सिंह नेकहा कि जिला प्रशासन ने खेल भवन काे विकास का हिस्सा बताया है तथा कहा है कि अगर सैंडिस कंपाउंड में ये भवन नहीं बनेगा ताे फिर इसे बनाने के लिए दूसरे जगह जगह देखनी हाेगी। डाॅ. सिंह ने कहा कि शुक्रवार काे डीएम के साथ बैठक के बाद इस पर सहमति बनने की उम्मीद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/341LWhs
https://ift.tt/3gsUToY
No comments