झंझारपुर टाउन थाना क्षेत्र में नगर पंचायत के वार्ड-7 के गोदाम टोला की एक महिला ने मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाकर दो महिला समेत तीन लोगों...
झंझारपुर टाउन थाना क्षेत्र में नगर पंचायत के वार्ड-7 के गोदाम टोला की एक महिला ने मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाकर दो महिला समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित महिला हकीमा बीबी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसने पानी निकासी के लिए पाइप लगवाई थी। इस पाइप काे बगल के रहने वाले इस्लाम और उसके परिवार के लाेग उखाड़ रहे थे। पाइन उखाड़ने से मना करने पर उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट देखकर उनका पुत्र फुलहसन बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की और उसे घायल कर दिया। इसी बीच उक्त लोगों ने कान से 25 हजार का झुमका छीन लिया और भाग गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33VlPZq
https://ift.tt/2W0ybLf
No comments