कोरियौना आंगनबाड़ी केंद्र पर समाज कल्याण विभाग पटना के निर्देश के आलोक में बाल विकास परियोजना अधिकारी के आदेशानुसार अन्नप्रशान दिवस और रंगो...

कोरियौना आंगनबाड़ी केंद्र पर समाज कल्याण विभाग पटना के निर्देश के आलोक में बाल विकास परियोजना अधिकारी के आदेशानुसार अन्नप्रशान दिवस और रंगोली का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सेविका सुशीला देवी ने अपने पोषाहार क्षेत्र से आई प्रसूति महिला सुलेखा कुमारी पति रंजीत राम व उनके 6 माह के बच्ची आरोही कुमारी को खीर खिलाकर अन्नप्रशान दिवस मनाया। इस दौरान सभी महिलाओं के साथ रंगोली का कार्यक्रम किया गया।
विभिन्न तरह की रंगोली बनाकर लोगों का मनोबल बढ़ाया गया । रंगोली कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी महिलाओं को समय-समय पर टीकाकरण कराने की जानकारी दी गई। वही पोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को बचाने के लिए पोषण का भी फायदा बताया गया।
सेविका सुशीला देवी ने सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि दूध, हरी सब्जी, अंडा व अन्य तरह के प्रोटीन युक्त भोजन करें। सेविका ने कोरोना से बचने के लिए गर्म पानी पीने के साथ-साथ सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करने के लिए कही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LSytlP
https://ift.tt/3p0XzgC
No comments