Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ड्राइवर बन गए विधायक जी, दोस्त से कहा था- तेरी शादी में रहूंगा ड्राइवर, माननीय बनने के बाद भी निभाया वादा

बिहार के एक विधायक जी का दोस्ती निभाने वाला एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देख लोग इसकी मिसाल दे रहे। जहा...

बिहार के एक विधायक जी का दोस्ती निभाने वाला एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देख लोग इसकी मिसाल दे रहे। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर विधानसभा से निर्वाचित राजद विधायक सतीश कुमार दास ने ऐसा कुछ किया है, जो काफी चर्चा में है। एक शादी समारोह में अचानक उन्हें दूल्हे के वाहन की ड्राइविंग करते देख लोग भौंचक रह गए।

हर किसी ने मोबाइल से इसका वीडियो बनाना और फोटो उतारना शुरू कर दिया। सेल्फी लेने वालों की भी काफी संख्या हो गई थी। दूल्हे का ड्राइवर बने विधायक सतीश कुमार के वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी हासिल की गई तो इसका कारण सामने आ गया, जो प्रशंसनीय है।

शादी का न्योता मिला तो दोस्त से किया वादा निभाया

विधायक ने मीडिया में जानकारी दी तो उनकी दोस्ती निभाने की सराहना लोग करते नहीं थके। जमीन के कार्यकर्ता से अचानक विधायक बनने के बाद भी सतीश कुमार दास ने अपना वादा निभाया।

छात्र जीवन से ही काफी गाढ़ी थी दोनों की दोस्ती

मिथिलेश और सतीश साथ-साथ पढ़े थे। छात्र जीवन में इनके बीच गाढ़ी दोस्ती थी। गया के भीम छात्रावास में भी दोनों साथ रहे थे। इस दोस्ती के बीच सालों पहले सतीश कुमार दास ने मिथिलेश को कहा था, कि उसकी जब शादी होगी तो वह खुद ड्राइविंग कर उसे दुल्हन के पास ले जाएगें। यह वादा सतीश कुमार दास ने विधायक बनने के बाद भी निभाया। वह खुद ही दुल्हा बने मिथिलेश के वाहन की ड्राइविंग करते हुए दुल्हन के घर तक पहुंचे।

बारात पहुंची तो विधायक को देख चौंक गए लोग

बारात जब दुल्हन के घर पहुंची तो एकाएक लोगों की नजरें दुल्हा बने मिथलेश के साथ साथ विधायक जी को भी देखने में लगी थी। दोनों का स्वागत लड़की पक्ष के द्वारा किया गया। मिथिलेश के साथ दोस्ती का फर्ज विधायक ने जिस तरह से निभाया, ऐसे उदाहरण बेहद कम ही देखने को मिलते हैं। ऐसा कभी-कभार ही होता है, जब कोई उंचाई पर पहुंचे और अपने पुराने साथियों का इस तरह से ख्याल रखता हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दोस्त की शादी में ड्राइवर बन पहुंचे विधायक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Ia64a
https://ift.tt/3giqIR7

No comments