पुलिस ऑफिस में बुधवार को एसएसपी आशीष भारती ने थानेदार के साथ मंथली क्राइम मीटिंग की। एसएसपी ने गत माह दर्ज प्रमुख केसों के अनुसंधान की जानक...
पुलिस ऑफिस में बुधवार को एसएसपी आशीष भारती ने थानेदार के साथ मंथली क्राइम मीटिंग की। एसएसपी ने गत माह दर्ज प्रमुख केसों के अनुसंधान की जानकारी ली। शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटना को लेकर चार थानेदार को एसएसपी ने फटकार लगाई और अंकुश लगाने का निर्देश दिया। एसएसपी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अब घटना होने पर जिम्मेदार नपेंगे। रात में पैदल गश्ती की जांच सीनियर अधिकारी करेंगे। थानेदार भी रात में खुद निकल जांच करें।
केसों काे निपटाने पर जोर दें
एसएसपी ने केसों के निष्पादन पर विशेष जोर दिया और गंभीर केसों में फरार अपराधियों की हर हाल में गिरफ्तार करने काे कहा। शराब की तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया। सबसे अधिक शराब की खेप पकड़ने वाले जगदीशपुर थानेदार को नवंबर का कॉप ऑफ द मंथ घोषित किया गया। अख्तर हुसैन से संबंधित मामले में तातारपुर थानेदार से स्पष्टीकरण पूछा। जवाब नहीं देने पर वेतन पर रोक लगा दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3705e8A
https://ift.tt/3oHmHZJ
No comments