Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

आगे-आगे निगम, पीछे-पीछे अतिक्रमण, खाली कराई गई सरकारी जमीन पर बना डाला पंडाल

एक कहावत है तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात। आज कल यही कहावत राजधानी में चरितार्थ हो रही है। राजधानी को जाम व मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन ...

एक कहावत है तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात। आज कल यही कहावत राजधानी में चरितार्थ हो रही है। राजधानी को जाम व मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। लेकिन उसकी सफलता सवालों में है। जिला प्रशासन व नगर निगम ने 28 नवंबर से चार दिसंबर तक राजधानी के बाेरिंग रोड, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग और स्टेशन के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था।

इस दौरान कृष्णा अपार्टमेंट के सामने नगर निगम की जल पर्षद की जमीन खाली कराई गई थी, जिस पर अब पंडाल लगा दिया है। इस संबंध में निगम के पदाधिकारियों को कहा गया कि पूजा के लिए पंडाल लगाया गया है। लेकिन, अब पंडाल के अलावा वहां पर कुर्सियां भी लग गई हैं।

ऐसे में सरकारी जमीन पर प्रशासन का कब्जा बरकरार नहीं हो पा रहा है। पदाधिकारियों का कहना है कि जांच चल रही है। प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम की कार्रवाई के बाद भी एक बार फिर बोरिंग रोड चौराहा के आगे खड़ी गाड़ियां प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है।

मल्टीलेबल पार्किंग के सामने अभियान, बगल की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण

पटना जंक्शन इलाके को भी जाम मुक्त कराने के लिए मल्टी लेबल पार्किंग के पास कार्रवाई की गई। वहीं, इससे सटी मुख्य सड़क पर अभी भी अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग से लेकर सड़क पर वेंडर अवैध हैं।

बेली रोड में पहुंची टीम, हुई कार्रवाई, हटाया गया अवैध निर्माण और कब्जा

बेली रोड में चिड़ियाघर से राजा बाजार के पिलर नंबर 40 तक स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया है। 35200 रुपए जुर्माना भी वसूला गया। कदम कुआं बुद्ध मूर्ति रोड से पीरमुहानी चौक तक भी अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corporation ahead, back and forth encroachment, pandal built on vacated government land


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lYrvrI
https://ift.tt/37NnAJa

No comments