कृषि कानूनाें के विराेध में मंगलवार के भारत बंद के दाैरान विधि व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़े इसके लिए पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। मंगलवार...
कृषि कानूनाें के विराेध में मंगलवार के भारत बंद के दाैरान विधि व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़े इसके लिए पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। मंगलवार की सुबह 8 बजे से राजधानी सहित पूरे जिले में करीब तीन हजार जवान सड़क पर माेर्चा संभाल लेंगे। सभी थानेदार, डीएसपी, एएसपी और सिटी एसपी भी रहेंगे। पुलिस का मेन फाेकस डाकबंगला चाैराहा पर रहेगा। सभी विपक्षी दलाें के बड़े नेताओं और बंद समर्थकाें का इसी चाैराहे पर जुटान हाेगा।
डाकबंगला चाैराहा पर किसी तरह की अनहाेनी से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, आंसू गाेला छाेड़ने के वाहन, वाटर कैनन काे भी रखा जाएगा। इसके अलावा आसपास खाली बसें भी रहेंगी। इन बसाें में बंद समर्थकों काे लादकर ले जाया जाएगा जाे गिरफ्तारी देना चाहेंगे या कानून काे अपने हाथ में लेंगे। वैसे बेली राेड, आयकर गाेलंबर, अशाेक राजपथ, कंकड़बाग, अनीसाबाद, चितकाेहरा, पटेल गाेलंबर, सगुना माेड़, राजीवनगर, बांकीपुर स्टैंड, सभी ऑटाे स्टैंड, मीठापुर बस स्टैंड, एयरपाेर्ट के आसपास, एयरपोर्ट परिसर, पटना सिटी का इलाका, न्यू व ओल्ड बाइपास से लेकर शहर के सभी इंट्री प्वाइंट पर जवानाें की तैनाती रहेगी।
बंद समर्थकाें के साॅफ्ट टारगेट पर ट्रेन व रेल परिसर भी रहेगा। बंद करने वाले ट्रेनाें के परिचालन काे राेकने काेशिश करेंगे। इसकाे देखते हुए पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, सचिवालय हाॅल्ट, दानापुर, गुलजारबाग, फुलवारीशरीफ स्टेशनाें पर जवान चाैकस रहेंगे। प्रभारी एसएसपी अमरकेश डी ने कहा कि बंद समर्थकाें ने अगर ताेड़फाेड़, आगजनी या सरकारी संपत्ति काे नुकसान करने की काेशिश की ताे उनके खिलाफ पुलिस कड़ाई से निपटेगी। कानून काे अपने हाथ में लेने वालाें काे नहीं बख्शा जाएगा। उनपर केस दर्ज हाेगा और जेल भी भेजा जाएगा।
लोगों से समर्थन की अपील की
किसान आंदोलन के समर्थन एवं कृषि बिल के विरोध में आठ दिसंबर को अाहूत भारत बंद को सफल बनाने को लेकर सोमवार को राजद नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च शहीद भगत सिंह चौक से लेकर खाजेकलां तक गया। नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि लोगों से बंद का समर्थन करने का आग्रह किया गया है।
बैंककर्मी काला बिल्ला लगाएंगे
ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कनफेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस, ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर एसोसिएशन और ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन ने बंद का समर्थन किया है। बैंककर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे।
अस्पतालों में ओपीडी सहित सभी सुविधाएं रहेंगी जारी
भारत बंद के दौरान मंगलवार को पीएमसीएच और आईजीआईएमएस की सारी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। अोपीडी अन्य दिनों के तरह ही चलेगा। कोरोना जांच भी होगी। पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी और आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल की सारी सुविधा बहाल रहेंगी।
बस, ट्रक और ऑटो चलेंगे
बिहार के ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने बंद से खुद को अलग रखा है। ट्रक, बस और ऑटो का परिचालन जारी रहेगा। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, बिहार ट्रक एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार व ऑटो रिक्शा चालक संघर्ष मोर्चा के महासचिव नवीन मिश्रा ने यह जानकारी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qESKek
https://ift.tt/2VPVRC5
No comments