डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन फेस- टू-फेस परीक्षा 2020 के प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई जो 14 दिसंबर 2020 तक दो ...
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन फेस- टू-फेस परीक्षा 2020 के प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई जो 14 दिसंबर 2020 तक दो पालियों में निर्धारित है।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय स्थित दो परीक्षा केंद्र यथा आजाद एकेडमी अररिया व बालिका हाई स्कूल अररिया बनाया गया है। परीक्षा स्वच्छ कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल सह-प्रश्नपत्र प्रभारी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बल एवं उड़नदस्ता दल, केंद्र अधीक्षक व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। बुधवार को दूसरे पाली में परीक्षा केंद्र आजाद एकेडमी अररिया से 2 परीक्षार्थियों को गेस पेपर व चिट-पुर्जा से नकल करते हुए प्रतिनियुक्ति गश्ती दल दंडाधिकारी सह सहायक योजना पदाधिकारी संतोष कुमार ने पकड़ा। दोनों परीक्षार्थियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।
दोनों को ही परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। यदि परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल करते हुए पकड़े जाते हैं तो उन्हें परीक्षा से निष्कासित एवं वंचित कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39xUsIB
https://ift.tt/2JzSyMy
No comments