शहर के गिरिहिंडा चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के वैक्सिन उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। ...

शहर के गिरिहिंडा चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के वैक्सिन उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि वैक्सीन के लिए कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की जा रही है। यह कार्यक्रम में सबसे पहले सभी स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर सूची तैयार की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वैक्सीन के लिए सभी का डेटाबेस वेब पोर्टल पर दर्ज किया जा चुका है। साथ ही अति आवश्यक कार्य हेतु संबंधित कर्मी को निर्देशित किया जाएगा। इस बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि के रूप में पंचायत के मुखिया, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं सहयोगी संस्था प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a7M5nn
https://ift.tt/3qQrJoq
No comments